अपराध
पीपल के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के मंधरपुर गांव में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। गांव के 26 वर्षीय अमरजीत पुत्र कृपा शंकर ने अज्ञात कारणों से अपने घर के बगल स्थित पीपल के पेड़ से कपड़े का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों ने युवक को पेड़ से नीचे उतारकर बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
सूचना पर थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहन जांच में जुटी हुई है।
Continue Reading