चन्दौली
पीपल की डाली गिरने से ठप हुआ आवागमन, लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी

टेढ़ी दीवार भी बना खतरा, स्थानीय लोग बोले – कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
चंदौली। रामनगर राधा किशोरी बालिका राजकीय इंटर कॉलेज के पीछे विद्यालय के ही प्रांगण में एक प्राचीन बड़ा पीपल का पेड़ है। बीती रात भोर में जब बहुत ही तीव्र गति से बिजली चमकी और भयानक आवाज हुई तो लोग डर गए। ऐसा लगा जैसे बिजली कहीं गिर गई है। रामनगर में कहीं जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई लेकिन राधा किशोरी बालिका इंटर कॉलेज के पीछे बहुत बड़े पीपल के पेड़ की डाली गिर गई, जिससे राधा किशोरी के पीछे वाली गली का आवागमन बाधित हो गया और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
करीब चार बजे पेड़ की डाली गिरी थी और लगभग 9 घंटा मार्ग बाधित रहा। स्थानीय लोगों की सूचना पर वार्ड नंबर 65 के पार्षद रामकुमार राजू मौके पर पहुंचे और नगर निगम को सूचित किया। नगर निगम के लोगों की मदद से पेड़ को काटकर रास्ते को खाली किया गया। पीपल के पास की दीवार भी काफी दिनों से टेढ़ी हो गई है, जैसे लगता है अभी गिर जाएगी।
इसकी शिकायत कई बार प्रधानाचार्या से स्थानीय लोगों ने की, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। डाली की तरह कभी भी दीवार गिर सकती है और किसी की जान भी जा सकती है। पेड़ की डाली गिरने से लोग डर गए हैं। अब स्थानीय लोगों को दीवार को लेकर चिंता बनी हुई है।