चन्दौली
पीडीडीयू स्टेशन पर 18 किलो चांदी के जेवरात बरामद, दो गिरफ्तार

चंदौली। जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर बीती रात आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 18.89 किलो चांदी के जेवरात बरामद किए। इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो बिना किसी वैध दस्तावेज के यह कीमती गहने लेकर सफर कर रहे थे। बरामद जेवरात की कुल कीमत 10,95,562 बताई गई है।
आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत और जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के अनुसार, स्टेशन परिसर में रात्रि गश्त के दौरान एसआई अमरजीत दास और एसआई संदीप कुमार की टीम ने फुटओवर ब्रिज पर चढ़ते समय दो संदिग्धों को पकड़ा। दोनों के पास पिट्ठू बैग और झोले थे, जिनकी तलाशी लेने पर चांदी की पायल, बिछिया और अंगूठी जैसे जेवरात से भरे 19 पैकेट मिले। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपनी पहचान दिलीप कुमार और चंदन कुमार वर्मा के रूप में दी, जो बिहार के बक्सर जिले के ठाकुर सोनार गली, वार्ड नंबर 16 के निवासी हैं।
आरोपियों ने बताया कि वे ये जेवरात वाराणसी से लेकर बक्सर बिहार जा रहे थे, लेकिन उनके पास न तो कोई बिल था और न ही वैध दस्तावेज। ऐसे में आरपीएफ-जीआरपी ने तत्काल आयकर विभाग वाराणसी को सूचना दी। सूचना पर सहायक आयकर निदेशक उत्सव पांडेय और उनकी टीम मौके पर पहुंची और जेवरात की विधिवत तौल कर वजन और अनुमानित कीमत का आंकलन किया।
आयकर विभाग की टीम ने दोनों आरोपियों और बरामद गहनों को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम जांच शुरू कर दी है। मामला कर चोरी और काले धन से जुड़ा हो सकता है, जिसकी गहराई से जांच की जाएगी।