वाराणसी
पीएसी कांस्टेबल की कार्बाइन से चली गोली, पान दुकानदार घायल
वाराणसी (जयदेश)। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में स्थित माधव पान की दुकान पर एक हादसा हो गया। 39वीं वाहिनी पीएसी के कांस्टेबल अश्वनी त्रिपाठी पान खाने पहुंचे थे, तभी अचानक उनकी कार्बाइन का पत्ता टूटकर नीचे गिर गया।
इसी दौरान ट्रिगर दब गया और गोली चल गई। गोली अश्वनी त्रिपाठी की दाहिनी आंख के पास लगी, जबकि वहीं काम करने वाले कर्मचारी ज्वाला प्रसाद के पैर में भी जा लगी।
ज्वाला प्रसाद चेतगंज के रहने वाले हैं। घटना के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को मारवाड़ी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Continue Reading