गाजीपुर
पीएम श्री कंपोजिट स्कूल मरदह में वार्षिकोत्सव ‘उड़ान’ धूमधाम से संपन्न
मरदह (गाजीपुर)। पीएम श्री कंपोजिट स्कूल मरदह में वार्षिकोत्सव ‘उड़ान’ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस भव्य आयोजन में विद्यालय परिवार ने संयोजक की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख सीता सिंह उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव, ग्राम प्रधान ज्योत्सना पटवा, डायट प्रवक्ता मंजर कमल, जिला पंचायत सदस्य शशि प्रकाश सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम प्रवेश कनौजिया ने की।
वार्षिकोत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों एवं समुदाय की सहभागिता को बढ़ावा देना, छात्रों में आत्मविश्वास, अनुशासन और उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना था। सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से नैतिक मूल्यों, नेतृत्व क्षमता, संगठन कौशल, सामाजिक समरसता एवं बंधुत्व की भावना को प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अंजलि कन्नौजिया एवं रविंद्र प्रसाद मौर्य ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर समस्त एआरपी – राजीव सिंह, अश्विनी कुमार गुप्ता, इक़बाल अंसारी एवं प्रभाश कुमार भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की सफलता में प्रधानाध्यापिका सत्यवती एवं शिक्षकों – माया सिंह, उपेंद्र कुमार, रविंद्र प्रसाद मौर्य, रजनी सिंह, राजेश कुमार भारती, अंजलि कन्नौजिया, दुर्गेश कुमारी, अनामिका गुप्ता, दुर्गा प्रसाद सिंह, पुष्पा चतुर्वेदी, रानी दुबे एवं विजय मल का विशेष योगदान रहा।
विद्यालय परिवार एवं उपस्थित अभिभावकों ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे यादगार बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।