Connect with us

राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में दी आतंकवाद को खत्म करने की खुली चेतावनी

Published

on

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और आतंकवाद पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने देशवासियों की एकजुटता को सलाम करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हम आतंकवाद को जड़ से खत्म करें।

पीएम मोदी ने कहा, “आज हर भारतीय का संकल्प है कि हमें आतंकवाद को समाप्त करना है। हमारी सेनाओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जिस सटीकता और पराक्रम से कार्य किया है, वह अभूतपूर्व है। दुश्मनों के ठिकानों पर की गई कार्रवाई से हर हिंदुस्तानी का सिर गर्व से ऊँचा हुआ है।”

प्रधानमंत्री ने देश की भावनाओं को स्वर देते हुए कहा कि सीमा पार के आतंकवादी अड्डों पर सेना ने जिस तरह से जवाबी कार्रवाई की, वह न सिर्फ सैन्य ताकत का प्रदर्शन है, बल्कि यह एक संदेश है कि भारत अब किसी भी हमले को चुपचाप नहीं सहेगा।

देशभर में ‘मन की बात’ के प्रसारण को लेकर लोगों में उत्साह
इस बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम को देशभर के 2,000 से अधिक बूथों पर सामूहिक रूप से सुना गया। राजस्थान के जोधपुर, सीकर, चित्तौड़गढ़, कोटा और जैसलमेर जैसे इलाकों में बड़ी संख्या में युवाओं और पूर्व सैनिकों ने इसका स्वागत किया।

Advertisement

राजस्थान से दिखी एकजुटता
ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान में भी देशभक्ति की भावना चरम पर है। जैसलमेर और बाड़मेर जैसे सीमावर्ती जिलों से खबरें हैं कि स्थानीय लोगों ने सेना के समर्थन में रैलियां निकालीं और मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

विशेषज्ञों की राय
रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की नई रणनीतिक सोच का प्रतीक है। यह पहली बार है जब देश के सर्वोच्च नेतृत्व ने रेडियो माध्यम से आतंकवाद पर इतना खुला और सीधा संदेश दिया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa