राष्ट्रीय
पीएम मोदी ने जारी की किसान निधि की 17वीं किस्त, नौ करोड़ से अधिक किसानों को होगा फायदा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेने के पश्चात पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित में पहला फैसला करते हुए सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की है। इसके तहत 20 हजार करोड़ रुपए 9.3 करोड़ किसानों के खाते में भेजे जाएंगे।
पीएम किसान निधि से जुड़ी फाइल पर साइन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि, “देशभर के अपने किसान भाई-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद पहला काम उनके लिए ही करने का अवसर मिला है। इसके तहत पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त से जुड़ी फाइल पर हस्ताक्षर किया, जिसका लाभ देश के मेरे 9 करोड़ से ज्यादा अन्नदाताओं को होगा। आने वाले समय में हम किसानों के कल्याण और कृषि क्षेत्र के उत्थान के लिए निरंतर काम करते रहेंगे।”
बता दें कि, इस योजना की शुरुआत साल 2019 में की गई थी। इसके तहत हर साल किसानों को 6 हजार रुपए दिए जाते हैं। हालांकि किसानों को ये रकम एकमुश्त नहीं दी जाती है। हर तीन महीने में एक बार दो हजार रुपए दिए जाते हैं। इस तरह से किसानों को हर साल तीन किस्तों में 6000 रुपए दिए जाते हैं। ये रकम सीधे किसानों के खाते में भेजी जाती है।
मोदी 3.0 सरकार की नई कैबिनेट की पहली बैठक सोमवार शाम प्रधानमंत्री आवास पर हुई। इस बैठक में फैसला लिया गया कि, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर बनवाए जाएंगे। इन घरों में टॉयलेट, बिजली, पानी और एलपीजी कनेक्शन होंगे। इस योजना के अंतर्गत पिछले 10 सालों में गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ मकान बनाए गए हैं। केंद्र सरकार पात्र ग्रामीण और शहरी परिवारों को बुनियादी सुविधाओं के साथ मकान निर्माण के लिए सहायता प्रदान करने के लिए 2015-16 से प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन कर रही है।