Connect with us

वाराणसी

पीएम मोदी को वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपाजनों ने मनाया जश्न

Published

on

ढोल नगाड़े के थाप पर जमकर थिरके कार्यकर्ता, मिठाई खिलाकर एक दूसरे को दी बधाई,जमकर की आतिश बाज़ीवाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार वाराणसी संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा जनों ने जमकर जश्न मनाया।रोहनियां, गुलाब बाग एवं‌ नीचीबाग स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता ढोल नगाड़े की थाप पर जम थिरके। आतिशबाजी की एवं एक दुसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी,उत्साहित कार्यकर्ताओ ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाए ।

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि भारतीय संस्कृति,विरासत तथा विकास के अनन्य उपासक, राष्ट्रभक्त, सभी वर्गों के हित चिंतक वाराणसी के लोकप्रिय सांसद, यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर केंद्रीय नेतृत्व को काशी वासियों की तरफ से धन्यवाद व आभार।शहर दक्षिणी विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही एक एक काशीवासी आज बहुत उत्साहित हैं। कहा कि इस बार वाराणसी संसदीय सीट से मोदी जी को सर्वाधिक मतों से जीताकर नया कीर्तिमान बनाने के लिए काशीवासी दृढ़ संकल्पित है।

वाराणसी जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने पीएम मोदी को वाराणसी संसदीय सीट से पुनः प्रत्याशी बनाए जाने के लिए शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि काशी की जनता इस बार रिकार्ड मतों से मोदी जी को जिताएगी। और काशी की जनता ने हुंकार भरी है कि इस बार मोदी जी को दस लाख वोटों से जिताएंगे।

महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार प्रत्याशी बनाने पर शीर्ष संगठन का बहुत बहुत आभार। कहा कि जब से घोषणा हुई है काशीवासियों का उत्साह चरम पर है।महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि वाराणसी संसदीय सीट से पीएम मोदी को प्रत्याशी बनाए जाने से देश के साथ साथ काशी और पूर्वांचल में विकास की गति और तेज होगी।

Advertisement

जश्न मनाने वालों में अशोक चौरसिया, प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी,ई अशोक यादव, साधना वेदांती,रचना अग्रवाल,अशोक पटेल, संतोष सोलापुरकर, नवीन कपूर, संजय सोनकर, जगदीश त्रिपाठी, आत्मा विश्वेश्वर, आलोक श्रीवास्तव, हरि केशरी,किशन कन्नौजिया,सुशील गुप्ता, नलिन नयन मिश्र, गोपाल जी गुप्ता, संदीप चौरसिया, विष्णु यादव आदि प्रमुख रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page