Connect with us

वायरल

पीएम मोदी के कार कलेक्शन के बारे में कितना जानते हैं आप, सुरक्षा के मामले में है A-one

Published

on

जन्मदिन पर विशेष –

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 74वां जन्मदिन है। पीएम मोदी के ड्रेसिंग सेंस का हर कोई कायल है। लेकिन जब भी पीएम अपने काफिले से निकलते हैं तो काफिले में उनकी कार हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर देती है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति यह जानना चाहेगा कि पीएम मोदी के पास कौन-कौन से कार का कलेक्शन है ? पीएम मोदी के कार कलेक्शन में जितनी भी गाड़ियां शामिल है वह सभी परग्रेनेड, लैंडमाइन और आईईडी हमलों से बचाने की क्षमता से लैस है। इनमें मर्सिडीज़, बीएमडब्ल्यू और रेंज रोवर, फॉर्च्यूनर जैसी शानदार एसयूवी शामिल है।

Mercedes Maybach S650 Guard


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मर्सिडीज बेंज की ये गाड़ी पीएम मोदी कार कलेक्शन में 2021 में जुड़ी थी जब प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी।‌ इस गाड़ी को बैलिस्टिक मानक में हाई सर्टिफिकेशन मिला है, बख्तरबंद शेल और ग्लास की वजह से ये सेडान बुलेट, 15 किलोग्राम तक TNT हमलों का सामना कर सकती है।

इसके अलावा इस गाड़ी को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि हमले के वक्त इस कार में आग लगने का भी खतरा नहीं है।‌ इस गाड़ी में जैमर, इमरजेंसी के लिए ऑक्सीजन कनस्तर और सैटेलाइट फोन भी है। इस कार में 6 लीटर ट्वीन-टर्बो V12 इंजन दिया गया है जो 630bhp की पावर जेनरेट करता है।

Advertisement

Range Rover


रेंज रोवर सेंटिनल फ्लैट टायर पर 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है और लगभग 50 किलोमीटर तक की दूरी को कवर कर सकती है। इस कार में 5 लीटर सुपरचार्ज्ड V8 इंजन गिया गया है जो 375bhp की पावर जेनरेट करता है। कार की टॉप स्पीड 193kmph है और इस कार को 0 से 100 की रफ्तार पकड़ने में मात्र 10.4 सेकंड का समय लगता है।

Toyota Land Cruiser


पीएम मोदी के कार कलेक्शन में टोयोटा की ये धाकड़ एसयूवी भी शामिल है जो उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है।‌ इस ऑफ-रोडर एसयूवी के साथ पीएम मोदी पहली बार 2019 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भाषण देने के लिए लाल किला पहुंचे थे। इस गाड़ी में 4.5 लीटर वी8 इंजन है जो 260bhp की पावर और 650Nm टॉर्क को जनरेट करता है।

BMW 760Li हाई सिक्योरिटी एडिशन +

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी की BMW 7 सीरीज पहली आधिकारिक कार थी, इस गाड़ी की बॉडी को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये कार AK-47 राइफल के हमलों का आसानी से सामना कर सकती है और इस पर ग्रेनेड हमलों का भी असर नहीं होता है।

बैलिस्टिक सुरक्षा के अलावा, इस गाड़ी में स्पेशली डिजाइन टायर्स दिए गए हैं, अगर टायर फ्लैट या डैमेज भी हो जाता है तो भी कार को 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है। इस गाड़ी में 6 लीटर वी12 इंजन दिया गया है जो 544bhp की पावर और 750Nm टॉर्क को जेनरेट करता है। इस कार की टॉप स्पीड 210kmph है और इस कार को 0 से 100 की रफ्तार पकड़ने में 6.2 सेकंड का वक्त लगाती है।

Toyota Fortuner


टोयोटा की मशहूर लैडर-फ्रेम आधारित एसयूवी Toyota Fortuner आज भी अपनी बुलेटप्रूफ विश्वसनीयता और ऑफरोडिंग परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। जहां यह पीएम के काफिले का हिस्सा है, वहीं नरेंद्र मोदी कई बार इसका इस्तेमाल करते नजर आए हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page