वाराणसी
पीएम की 7 जुलाई को होने वाली जनसभा को लेकर भाजपा के प्रकोष्ठ एवं विभागो की हुई बैठक

रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 7 जुलाई को प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है।पीएम मोदी की सिगरा स्टेडियम में होने वाली जनसभा को लेकर पार्टी में एक के बाद एक बैठको का दौर जारी है।
इसी क्रम में रोहनियाँ स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय पर काशी क्षेत्र, जिला एवं महानगर के प्रकोष्ठ एवं विभागो की बैठक हुई ।
बैठक को संबोधित करते हुएं भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के बाद पीएम मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहला दौरा है। कहा कि विधान सभा चुनाव में पार्टी को मिली प्रचंड जीत के बाद हम सब का कर्तव्य है कि हम सब अपने पीएम का भव्य स्वागत करे।
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पीएम का ये दौरा इस मायने में भी खास है कि इस बार पीएम मोदी सर्व विद्या की राजधानी में देश के प्रमुख शिक्षाविदो, वाइस चांसलर से संवाद करेंगे साथ ही प्रतिभावान खिलाडियों को खेल से जुडी सुविधाओं की विशेष सौगात देंगे।
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी के प्रकोष्ठ एवं विभाग के पदाधिकारी उनके क्षेत्र में रहने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों यानि ऐसे खिलाडी जिन्होंने क्षेत्र, प्रदेश या राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया हो या पदक जीते हो उन सभी को पीएम की जनसभा में आमंत्रित करेंगे। इसके अलावा key voters एवं प्रबुद्ध जनो को भी सभा में आमंत्रित करना है।
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि जनसभा में आमंत्रित लोगो को सभा स्थल पर लाने व वापस उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी हम सबको करनी है। कहा कि इसके लिए तीन पहिया या चार पहिया वाहन की व्यवस्था करना, उसके नम्बर, ड्राइवर का नम्बर, उसमें जाने वालो की सूची, पिकअप एवं ड्राप करने का स्थान एवं इस कार्य के लिए जिम्मेदार पदाधिकारी के नाम की सूची पहले से तैयार करनी है।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि प्रधानमन्त्री के आगमन पर काशी की गरिमा के अनुरुप उनका भव्य स्वागत करना है। इसके लिए हम सबको अभी से तैयारियों में जुट जाना है।
बैठक का संचालन उदय प्रताप सिंह “पप्पू ” ने किया।
बैठक में जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, राकेश सिंह अलगु, सुजीत सिंह,नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, संजय सोनकर, कमलेश झाॅ, डा सुनील मिश्रा, मुरलीधर सिंह, गणपति यादव, शैलेंद्र श्रीवास्तव, पीयूष अग्रवाल, पवन अग्रवाल, विजय गुप्ता, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, सतीश पांडेय, डा एनपी सिंह सहित सभी विभागो, प्रकोष्ठों के क्षेत्र, जिला एवं महानगर के संयोजक एवं सह संयोजक उपस्थित रहे।