वाराणसी
पिपलानी कटरा स्थित संत कबीर जी की मूर्ति ठीक कराने की अपील
वाराणसी। संत कबीर प्राकट्य स्थली लहरतारा के महंत गोविंद दास शास्त्री ने संत कबीर जी की पिपलानी कटरा कबीर तिराहा पर स्थित टूटी मूर्ति को ठीक कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय प्रभारी शिवशरण पाठक से मिलकर शीघ्र ठीक कराने के लिए आग्रह किए महंत गोविंद दास शास्त्री ने कार्यालय प्रभारी को बताया कि नरेंद्र भाई मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो काशी में विकास की प्रथम पंक्ति में रखते हुए पिपलानी कटरा में कबीर महाराज जी की मूर्ति स्थापित करने को कहा एवं इस स्थली का नाम परिवर्तन करके कबीर तिराहा के रूप में विकसित करवाया गया है तब जाकर पिपलानी कटरा का विकास हुआ। परंतु कुछ दिन पहले यह मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गया है जो कि अभी तक ठीक नहीं हुआ है इसे ठीक कराना अत्यंत आवश्यक है । प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रभारी शिवशरण पाठक ने कहा कि महंत आप चिंता ना करें इसे हम यथा शीघ्र ही ठीक करवाते हैं।