बलिया
पिता के सामने तेज रफ्तार कार ने छीनी मासूम व्योम की जिंदगी
बलिया। बेल्थरा रोड क्षेत्र में बुधवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे ने एक पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के नगरा-मझवारा मार्ग पर हनुमान चट्टी के पास छह वर्षीय व्योम विश्वकर्मा की तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर मौत हो गई।
वह अपने पिता शैलेष कुमार विश्वकर्मा के साथ बाइक से स्कूल जा रहा था। जैसे ही शैलेष ने बेटे को बाइक से उतारा, सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने अचानक नियंत्रण खो दिया और व्योम को कुचलती हुई हाईटेंशन बिजली के खंभे से टकरा गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। गाड़ी विपरीत दिशा में जाकर व्योम को कुचलते हुए खंभे से टकराई, जिससे खंभा भी टूट गया और करीब चार फीट तक सरक गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि व्योम मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके पिता भी बाइक से गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और व्योम को मऊ अस्पताल ले गए, जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह हादसा विश्वकर्मा परिवार के लिए तीसरा बड़ा झटका साबित हुआ है। पहले 2005 में उन्होंने एक बेटे को खोया था, फिर 20 जून को व्योम के दादा का निधन हुआ, और अब व्योम की असामयिक मृत्यु ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है।
व्योम अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था, जिसकी मौत ने पूरे परिवार को शोक में डुबो दिया है। घर में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया।
शैलेष की तहरीर पर भीमपुरा थाने में बीएनएस की धारा 281 और 106 के तहत अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शैलेष ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक मऊ तक उनके साथ रहा, लेकिन बच्चे को रेफर कराने की भागदौड़ में वह चुपचाप फरार हो गया।पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। वहीं बिजली विभाग ने भी तेजी दिखाते हुए क्षतिग्रस्त खंभे की मरम्मत कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी है।
थानाध्यक्ष हितेश कुमार ने बताया कि वाहन पुलिस के कब्जे में है और जल्द ही चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।यह हादसा न सिर्फ एक मासूम की जान लेने वाला बना, बल्कि एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों और सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन और समाज के लिए गंभीर सवाल खड़े करता है। व्योम की मौत ने जहां एक परिवार को बिखेर दिया, वहीं पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
