Connect with us

वाराणसी

पिता की पुण्य स्मृति पर शिक्षिका बेटी ने मनाया दान उत्सव

Published

on

सहायक अध्यापिका रिचा सिंह ने विद्यालय को पुस्तक रखने की आलमारी और बच्चों में उपहार वितरित किया

( रिपोर्ट – विक्की मध्यानी)

वाराणसी। इस धरती पर पिता उस घने वृक्ष की तरह होते हैं। जो बच्चों को शीतल छाया देते हैं। पिता अपने सुख की परवाह किए बिना अपने परिवार के लिए समर्पित होकर जिम्मेदारीयो का निर्वहन करते हैं।लेकिन जब पिता इस धरती से दूर दूसरी दुनियां में चले जाते हैं। फिर पिता के दिखाए गए रास्ते उनके बताए संस्कार ही रह जाते हैं। यह कहना है उस बेटी का जो पिता की स्नेहिल छाया में शिक्षिका बनकर नौनिहालों का भविष्य संवार रहीं हैं। और पिता की पुण्यतिथि को यादगार बनाने के लिये रिचा सिंह दान उत्सव मना रही हैं।इस उपलक्ष्य में शनिवार को कम्पोजिट विद्यालय आशापुर चिरईगांव में सहायक अध्यापिका रिचा सिंह ने अपने पिता स्वर्गीय राणा भूपेंद्र प्रताप सिंह के पुण्य स्मृति में दान उत्सव कार्यक्रम का आयोजीत किया।इस दान उत्सव कार्यक्रम में उन्होंने विद्यालय को एक पुस्तक रखने हेतु एक अलमारी और विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्रों को उपहार वितरित किया।इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में आये छात्रों के अभिभावकों को सम्मानित किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला महिला कल्याण अधिकारी,विद्यालय प्रभारी प्रधानाचार्य अध्यापिका इक़बाल बानो,सुनीता यादव,नीलम त्रिपाठी,अधिवक्ता अखिलेश राय,चंद्रभान सिंह आनंद चतुर्वेदी,राणा इंद्र प्रताप सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page