गाजीपुर
पितरों को पिंडदान व तर्पण के साथ पितृपक्ष का समापन, शुभकार्य की शुरूआत

नंदगंज (गाजीपुर)। क्षेत्र में एक पखवारे से चल रहे पितृपक्ष का रविवार को गांगी नदी तट पर लोगों द्वारा अपने पूर्वजों को पिण्डदान,श्राद्ध व तर्पण के बाद घर पर बने अच्छे पकवानों का श्रद्धाभाव से पितरों को अर्पित करके पितरों को तृप्त किया गया।
पितृपक्ष के अंतिम दिन पितृ विसर्जन पर रविवार को भोर से ही गंगा तट तथा बरहपुर गांगी तट पर अपने पूर्वजों को पिण्डदान, श्राद्ध व तर्पण करने के लिये आना शुरु कर दिया था। दोपहर तक पितृ विसर्जन का कार्य चलता रहा। उसके बाद अपने अपने घरों पर जाकर बने पकवान को श्रद्धा के साथ पितरों को समर्पित करके स्वयं भोजन ग्रहण किया पितृपक्ष का समापन किया। इस प्रकार आज पितृपक्ष का समापन हो गया। पितृपक्ष में लोग नये कार्य का शुभारंभ नहीं करते थे। अब सोमवार से शुभ कार्य शुरू हो जायेगे।
Continue Reading