गाजीपुर
पिकअप के धक्के से बाइक सवार की मौत

नंदगंज (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के धरवां इंडेन गैस एजेंसी गोदाम के पास बीती रात पिकअप के धक्के से एक अधेड़ बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली के चक अब्दुल सत्तार गांव निवासी सुदामा बिंद (55 वर्ष) मंगलवार की रात करीब 8 बजे अपने ससुराल श्रीगंज थाना नंदगंज से अपने घर लौट रहे थे। अभी वे धरवां इंडेन गैस एजेंसी गोदाम के पास ही पहुंचे थे कि गाजीपुर की तरफ से तेज गति से आ रही एक पिकअप से आमने-सामने टक्कर हो गई।
टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण सुदामा बिंद की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, पिकअप चालक घटना के बाद वाहन सहित फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के बाद विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।