वाराणसी
पिंडरा विधायक का तंज – “मानसिक संतुलन खो चुके हैं अजय राय”

वाराणसी। पिंडरा से भाजपा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पर तीखा हमला बोला है। विधायक ने कहा कि अजय राय का यह कहना कि 2029 में वह वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराएंगे, पूरी तरह हास्यास्पद और हताशा भरा बयान है। डॉ. अवधेश सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि अजय राय मानसिक संतुलन खो चुके हैं और जनता भी अब उनके बयानों को गंभीरता से नहीं ले रही।
विधायक ने याद दिलाया कि 2017 के विधानसभा चुनाव में अजय राय लगभग 50 हजार वोटों से हारकर तीसरे स्थान पर रहे थे। वहीं 2022 में भी करीब 40 हजार वोटों से पराजित होकर तीसरे पायदान पर सिमट गए। उन्होंने कहा कि पिंडरा की जनता उन्हें नकार चुकी है और उनका राजनीतिक भविष्य अब खत्म हो चुका है।
डॉ. अवधेश सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अजय राय का अतीत आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़ा रहा है और वह अपराधियों को संरक्षण देने का काम करते हैं। उन्होंने चुनौती दी कि मोदी जी को हराने का सपना देखने वाले अजय राय पहले भाजपा के एक सामान्य कार्यकर्ता से ही चुनाव जीतकर दिखाएं।
विधायक ने सलाह दी कि अजय राय को 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी करनी चाहिए, जहां पिंडरा की जनता उन्हें एक बार फिर हार का स्वाद चखाएगी और वही सही समय होगा जब उन्हें राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए। अजय राय महज मीडिया में बने रहने के लिए निराधार बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन जनता अब उन्हें गंभीरता से नहीं ले रही है।