वाराणसी
पासबुक अपडेट कराते ही युवती के उड़े होश, मुकदमा दर्ज
वाराणसी। जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के छोटी पियरी गांव की रहने वाली पार्वती साइबर ठगी का शिकार हो गईं। जब वह बैंक में अपनी पासबुक अपडेट कराने गईं, तो उन्हें पता चला कि उनके खाते से 36,000 रुपए गायब हो चुके हैं। बैंक कर्मचारी ने बताया कि उनके खाते में अब कोई शेष राशि नहीं है। यह सुनते ही पार्वती हैरान रह गईं और तुरंत अपनी अकाउंट डिटेल चेक कराई।
पासबुक एंट्री से खुलासा हुआ कि 9 जनवरी से 20 जनवरी 2025 के बीच पांच बार में पैसे निकाले गए। 9 जनवरी को 4,900 रुपए, 11 जनवरी को 10,000 रुपए, 14 जनवरी को 10,000 रुपए, 18 जनवरी को 4,800 रुपए और 20 जनवरी को 7,000 रुपए की निकासी हुई थी।
इस ठगी का एहसास होते ही पार्वती ने चौबेपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बीएनएस की धारा 318(4) और 319(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र से भी पूछताछ की जा रही है और जल्द ही ठगी करने वालों का पर्दाफाश किया जाएगा।
बैंकिंग फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। अगर आपके खाते में किसी संदिग्ध ट्रांजैक्शन की जानकारी मिले, तो तुरंत बैंक और पुलिस को सूचित करें।