वाराणसी
पावर लूम संचालक ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर मौत
लोहता। थाना क्षेत्र के भट्ठी गांव में बुधवार की रात साढ़े ग्यारह बजे बाइक सवार ने खड़ी ट्रक में टक्कर मारा और घायल होकर तड़पने लगा घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल सेवा लाल मौर्य 50 वर्ष को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया वहां सुबह मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठे रामजी मौर्य भी गम्भीर रुप से घायल है।
बताया जाता है कि सेवा लाल गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु के यहां जक्खिनी स्थित आश्रम से घर लौट रहे थे। कोरौता बाजार पहुंचने पर अपने पत्नी से बोले कि पानी गर्म करो हम आ रहे हैं। इस बीच अपना हेलमेट उतार कर बाइक पर पीछे बैठे रामजी को दे दिया था। सेवा लाल को दो पुत्र सुधीर और पुरु हैं। सेवा लाल घर पर एक दर्जन पावर लूम मशीन लगा रखे हैं बनारसी साड़ी की बुनाई का काम कराते थे।पत्नी उर्मिला देवी का रो रो कर हालत खराब है।
