वाराणसी
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड की सीएसआर योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनो को निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल वितरित
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड की सीएसआर योजना के अन्तर्गत शनिवार को उदय प्रताप इंटर कालेज मे दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरण शिविर का आयोजन किया गया। वितरित की जाने वाली मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल के लाभार्थियों का चयन 13 एवं 14 मार्च को पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय पाण्डेयपुर में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लिमिटेड (एलिम्को), कानपुर द्वारा परीक्षण कर चयनित किया गया था। जिसमें वाराणसी के 105 लाभार्थियों को लगभग रू0 49 लाख 30 हजार की लागत की 105 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित की गयी। यह कार्यक्रम दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल मुख्य अतिथि रहे। जिसमे रितेश बिंदल जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अजय चौधरी महाप्रबंधक एलिम्को, रमेश सिंह प्रधानाचार्य उदय प्रताप इंटर कालेज, जिशाम आरिफ प्रबंधक पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मृणाल कुमार उपप्रबंधक एलिम्को, पंकज द्विवेदी सहायक प्रबंधक एलिम्को प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Continue Reading
