वाराणसी
पार्षद श्याम आसरे मौर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक
वाराणसी। पार्षद श्याम आसरे मौर्य ने मंगलवार को कार्यकारिणी मीटिंग नगर निगम में कहा कि, सिनेमा घर से फ़रवरी में वसूली का जो फिगर 95 प्रतिशत रहना चाहिये वह 5 प्रतिशत है। पार्षद ने कार्यकारिणी मीटिंग नगर निगम में कहा कि, सीवर सफाई के लिये 5 महिने से बकेट का टेंडर प्रक्रिया चल रही हैं। अभी तक प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाया। जल कल के अधिकारी की कार्यशैली के वजह से पांच वार्ड रानीपुर ,बजरडीहा, जोलहा उत्तरी,जोलहा दक्षिणी व सरायनंदन वार्ड में सीवर से लोग काफी दिक्कत में हैं।
कार्यकारिणी मीटिंग नगर निगम में उन्होंने आगे कहा कि, गाज़ियाबाद नगर निगम ने अपने पुराने सम्पत्ति कर का लक्ष्य 2023-24 का लक्ष्य फ़रवरी में ही प्राप्त कर लिया।उन्होने 206 करोड़ का लक्ष्य पारकर 209 करोड़ फ़रवरी में ही कर लिया। इस बार वाराणसी नगर निगम पिछले वसूली से बहुत कम है। जहाँ कई नगर निगम पिछले वसूली से अधिक फ़रवरी में ही पूरा कर लिये हैं। वहीं वाराणसी नगर निगम पिछले वसूली को मार्च तक पूरा कर सकेगा।