वाराणसी
पार्षद का प्रयास लाया रंग, क्षेत्र में इंटरलॉकिंग लगाने के कार्य का हुआ शिलान्यास
वाराणसी। बुधवार को वार्ड नंबर 7 लोको छित्तूपुर में बरम बाबा मंदिर से रेलवे कॉलोनी से म.न.सी. 33/286 अशोक कुमार के मकान तक गली में इंटरलॉकिंग लगाने के कार्य का शिलान्यास महापौर अशोक कुमार तिवारी के कर कमलों द्वारा क्षेत्रीय पार्षद विवेक कुशवाहा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद विवेक कुशवाहा ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि, “आज के उद्घाटन को आप सभी से साझा करने में जो खुशी मुझे मिल रही शायद न कभी हुई होगी, न कभी होगी। चूंकि मेरे वार्ड में मेडिकल कॉलोनी से एक रास्ता हैप्पी मॉडल के तरफ निकलता है, रेल के कर्मचारी और डॉक्टर इसी कॉलोनी में सर्विस के दौरान रहने आते हैं। कभी इस कॉलोनी में पूर्व के राजनैतिक दलों द्वारा ध्यान ही नहीं दिया गया तो यह जगह वीरान और अंधेरो से भरी हुई दिखती है”।

उन्होंने आगे कहा कि, “महादेव के आशीर्वाद से मुझे इस अंधकार को दूर करने का सौभाग्य मिला और वहां मार्ग का निर्माण करवाने का सौभाग्य आप सभी देव तुल्य जनता के आशीर्वाद से आज प्राप्त हो रहा है। मेरा सपना चप्पा चप्पा सुंदरीकरण और रौशनी है जिसे मुझे अपने 5 सालों के कार्यकाल में करना ही है”।
नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के मार्गदर्शन से और क्षेत्रीय विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव के सहयोग से इस कार्य को पूरा करने में मेरा प्रयास रंग लाया।
