वाराणसी
पारिवारिक विवाद से तंग युवक ने फांसी लगाकर दी जान
वाराणसी। जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर चौकी अंतर्गत गोपपुर गांव में देर रात एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 45 वर्षीय श्याम बहादुर राम के रूप में हुई है।
सुबह जब परिजनों को कमरे का दरवाजा न खुलने पर शक हुआ, तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा कि श्याम बहादुर फंदे से लटके हुए हैं। परिजन तत्काल उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर चंदापुर चौकी प्रभारी अभिजीत सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की। कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी गई थी। परिजनों के अनुसार, श्याम बहादुर नशे का आदी था, इसी को लेकर परिवार में आये दिन विवाद होता रहता था।
