वाराणसी
पारिवारिक विवाद और आर्थिक तंगी में महिला ने की खुदकुशी
वाराणसी। भेलूपुर क्षेत्र के रेवड़ी तालाब इलाके में रहने वाले सुरेश जायसवाल की पत्नी शालिनी (36) ने सोमवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर चौकी प्रभारी और रेवड़ी तालाब फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि शालिनी की शादी 2011 में हुई थी और पीछे परिवारिक विवाद इस आत्महत्या का कारण बन सकते हैं। मृतका के पति सुरेश के दो बेटे हर्षित (12 वर्ष) और प्रत्यूष (9 वर्ष) हैं। सोमवार की सुबह दोनों बच्चे स्कूल गए थे, जबकि सुरेश अपने किराने की दुकान पर चले गए थे। इस दौरान शालिनी ने घर के अंदर साड़ी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। बड़े बेटे हर्षित के स्कूल से लौटने पर दरवाजा नहीं खुलने पर घटना का पता चला।
शालिनी के भाई रोहित ने बताया कि उनकी बहन को ससुराल पक्ष द्वारा मानसिक व आर्थिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा था। शालिनी अपने पति का इलाज भी अकेले ही करा रही थी, जिनकी डायलिसिस चल रही थी। ससुराल वाले उनसे आठ लाख रुपए की मांग कर रहे थे और इलाज में कोई सहयोग नहीं कर रहे थे।
चौकी प्रभारी आदित्य मिश्रा ने बताया कि महिला के पति के परिवार से विवाद चल रहा था, जो इस आत्महत्या का मुख्य कारण बना। जांच में परिवारवालों के साथ हुई बातचीत में भी यह बात सामने आई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।