मिर्ज़ापुर
पानी निकासी समस्या के समाधान के लिए विधायक और डीएम ने किया निरीक्षण
मिर्जापुर। तहसील सदर के नौगवा और घमहिया गांव में लंबे समय से जारी पानी निकासी समस्या के समाधान की मांग को लेकर ग्रामीणों की आवाज़ आखिरकार प्रशासन तक पहुंची। इस समस्या के निस्तारण के लिए आज नगर विधायक रत्नाकर मिश्र और जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र व राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके का स्थलीय निरीक्षण किया।
विधायक रत्नाकर मिश्र ने बताया कि ग्रामीण कई वर्षों से जलजमाव और फसल नुकसान की समस्या का समाधान चाह रहे हैं। घमहिया गांव का पानी आसपास के खेतों में भरने से फसलों को भारी नुकसान हो रहा है, जिसे लेकर ग्रामीणों ने ड्रेनेज निर्माण की मांग की है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मौके पर मौजूद गंगा प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों से ड्रेनेज निर्माण के सुझाव मांगे। इसके बाद प्रोजेक्ट मैनेजर (C&DS), प्रोजेक्ट मैनेजर (RES) और अधिशासी अभियंता (गंगा प्रदूषण) की तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जिलाधिकारी ने कमेटी को निर्देश दिया कि वे स्थलीय जांच कर ड्रेनेज निर्माण के लिए स्टीमेट तैयार कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
डीएम प्रियंका निरंजन ने आश्वासन दिया कि स्टीमेट प्राप्त होने के बाद शासन से बजट स्वीकृत कराकर जल्द से जल्द पानी निकासी की समस्या का समाधान किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान स्थानीय अधिकारियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में समस्या के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया गया।