Connect with us

मिर्ज़ापुर

पानी निकासी की समस्या का विधायक और जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

Published

on

मिर्जापुर। नगर पंचायत कछवां क्षेत्र से बजहा में जलभराव की गंभीर समस्या को लेकर शुक्रवार को विधायक मझवां शुचिस्मिता मौर्य और जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र सहित राजस्व विभाग की टीम भी मौजूद रही।

उल्लेखनीय है कि कछवां क्षेत्र से बहकर आने वाला पानी बजहा गांव में एकत्र हो रहा है, जिससे वहां के काश्तकारों की फसलें लगातार डूब रही हैं और ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी समस्या के समाधान हेतु जनप्रतिनिधियों व प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय स्थिति का जायजा लिया।

Advertisement

निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी और विधायक ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। जलनिकासी की दीर्घकालिक व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारी को एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) की स्थापना का सुझाव देने को कहा गया। वहीं, त्वरित राहत के तौर पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं आरईएस व सीएंडडीएस को निर्देश दिया कि तत्काल कच्ची खुदाई कराकर जल निकासी की अस्थाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

साथ ही उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया गया कि दो दिनों के भीतर संबंधित भूमि की पैमाइश कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि स्थाई समाधान की दिशा में कार्यवाही आगे बढ़ाई जा सके। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों में उम्मीद की किरण जगी और प्रशासन की तत्परता की सराहना की गई।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page