Connect with us

खेल

पाकिस्तान ने दर्ज की पहली जीत, कनाडा को सात विकेट से हराया

Published

on

न्यूयॉर्क। टी20 विश्व कप 2024 का 22वां मैच पाकिस्तान और कनाडा के बीच खेला गया। यह मुकाबला बाबर आजम की टीम के लिए करो या मरो की स्थिति वाला था। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में कनाडा ने आरोन जोन्स की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट पर 106 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान की 53 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 107 रन बनाए। पाकिस्तान की यह मौजूदा टूर्नामेंट में पहली जीत है।

मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी कनाडा ने 102 रन बनाए। सलामी बल्‍लेबाज एरोन जॉनसन ने सबसे ज्‍यादा 52 रन की पारी खेली। उनके अलावा कलीम सना ने नाबाद 13 और कप्‍तान साद बिन जफर ने 10 रन की पारी खेली। डिलन हेइलिगर 9 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्‍तान की ओर से मोहम्मद आमिर और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने 1-1 शिकार किया। आमिर को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

107 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पाकिस्‍तान की टीम ने 15 गेंद शेष रहते मुकाबले को जीत लिया। सलामी बल्‍लेबाज मोहम्‍मद रिजवान ने अर्धशतक लगाया। उन्‍होंने 53 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्‍तान बाबर आजम ने 33 रन बनाए। सईम अयूब ने 6 और फखर जमान ने 4 रन बनाए। उस्‍मान खान 2 रन बनाकर नाबाद रहे। कनाडा की ओर से डिलन हेइलिगर ने 3 शिकार किए। उनके अलावा जेरेमी गॉर्डन ने 1 विकेट चटकाया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page