खेल
पाकिस्तान के 556 रन के जवाब में इंग्लैंड ने दिखाई ताकत
सलमान आगा ने 119 गेंद में 104 रन की नाबाद पारी
पाकिस्तान की टीम ने घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 556 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। कप्तान शान मसूद ने 151 रन बनाए, ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने 102 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आगा सलमान ने नाबाद 104 रन जोड़े।

पाकिस्तान की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी नहीं रही। ओपनर सैम अयूब केवल चार रन बनाकर चौथे ओवर में गस एटकिंसन का शिकार बने। इसके बाद शान मसूद और अब्दुल्लाह शफीक ने दूसरे विकेट के लिए 253 रनों की साझेदारी की, जिसमें शफीक 102 रन बनाकर आउट हुए और फिर मसूद ने 151 रन बनाकर अपनी पारी समाप्त की।

इंग्लैंड अब भी 460 रन पीछे –
ओली पोप ने नियमित सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगने के बार पारी का आगाज किया था। डकेट को यह चोट इंग्लैंड के 11वें क्रम के बल्लेबाज अबरार अहमद का कैच लपकने के दौरान लगी। रूट की गेंद पर उनके इस प्रयास से लगभग साढ़े पांच सत्र तक चली पाकिस्तान की पारी का अंत हुआ। डकेट इस मैच में बल्लेबाजी के लिए आ पाएंगे या नहीं यह अभी पता नहीं चला है।
