Connect with us

वाराणसी

पाइपलाइन मरम्मत में लापरवाही, पूर्व जनप्रतिनिधि ने जताया विरोध

Published

on

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखारीपुर गांव स्थित जल जीवन मिशन के ओवरहेड टैंक के सामने करीब एक माह से क्षतिग्रस्त पड़ी पेयजल पाइपलाइन की मरम्मत न होने से नाराज पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने सड़क पर बहते पानी में अर्धनग्न होकर लेटकर विरोध-प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान उन्होंने जल निगम के कर्मियों और कार्यदायी संस्था के ठेकेदारों पर जनता के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण क्षेत्र में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने 48 घंटे के भीतर मरम्मत कराने की मांग की और चेताया कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा।

राजकुमार गुप्ता ने बताया कि एक माह पहले यहां सहित दर्जनों स्थानों पर पेयजल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस संबंध में कई बार शिकायत की गई, लेकिन जल निगम के कर्मचारियों ने अब तक लीकेज ठीक नहीं किया। इससे सड़क पर लगातार पानी बह रहा है और भिखारीपुर, कचनार, रानी बाजार, परसुपुर व राजातालाब गांव के हजारों लोगों को भीषण गर्मी में पीने के पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि सड़क पर बहते पानी से होकर स्कूली बच्चे और आमजन को आना-जाना पड़ रहा है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दिन-रात काम करने का दावा कर रहे हैं, लेकिन जल निगम के अधिकारी और कर्मचारी जनता की समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर नहीं हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि इस समस्या के कारण स्थानीय व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने जल्द से जल्द पेयजल पाइपलाइन की मरम्मत कर हर घर तक जल पहुंचाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्य नहीं हुआ, तो बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा।

धरने में शामिल लोगों में बाबूलाल उर्फ माइकल सोनकर, चंद्रभान यादव, रीता, सुनीता, सोनी, मंजू, सुखा देवी, मालती, प्रभा आदि प्रमुख रहें।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa