गाजीपुर
पाइपलाइन फटने से टैंकर से हो रही पानी की आपूर्ति

जमानियां (गाजीपुर)। नगर पालिका क्षेत्र के मीरा लॉन के पास पानी की पाइप लाइन फटने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि डाकघर के पास बने ट्यूबवेल में पहले 10 HP की मोटर लगी थी, जिसे निकालकर नगर पालिका द्वारा 20 HP की मोटर लगा दी गई है। मोटर की क्षमता बढ़ने से पानी का दबाव पाइपलाइन पर अधिक पड़ रहा है।
चूंकि पाइपलाइन पतली और जर्जर है, इस वजह से वह बार-बार फट जा रही है। पाइपलाइन फटने से सड़क पर जलभराव हो रहा है और आसपास के घरों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि मोटर की क्षमता के अनुरूप पाइपलाइन को मजबूत और चौड़ा नहीं किया गया तो यह समस्या लगातार बनी रहेगी। फिलहाल नगर पालिका प्रशासन प्रभावित मोहल्लों में पानी के टैंकर भेजकर सप्लाई कर रहा है।