वाराणसी
पांच हजार घूस लेते सहायक लेखा अधिकारी गिरफ्तार

वाराणसी। केंद्रीय भूमि जल बोर्ड में तैनात सहायक लेखा अधिकारी मुकेश रंजन गुप्ता को सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने विभाग के सहायक ड्रिलर चतुरानंद त्रिवेदी से जनवरी का यात्रा भत्ता बिल पास कराने के एवज में पांच हजार रुपये की मांग की थी।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने कर्मचारी को धमकी भी दी थी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो बिल रोक दिया जाएगा और तबादला कर दिया जाएगा। मामले की शिकायत तीन जुलाई को सीबीआई लखनऊ शाखा में दर्ज कराई गई थी। जांच के बाद बड़ालालपुर स्थित हस्तकला संकुल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। विवेचना सीबीआई इंस्पेक्टर संजय त्यागी कर रहे हैं।