गाजीपुर
पांच साल के मोहम्मद रेयान खान ने पूरा किया कुरान शरीफ
गाजीपुर। जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव में एक अनोखी उपलब्धि सामने आयी है। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसीया गांव निवासी मोहम्मद रेयान खान ने सिर्फ 5 वर्ष की उम्र में कुरान शरीफ मुकम्मल कर सबको चौंका दिया है। रेयान अपने नाना मोहम्मद असलम खान के घर बारा गांव में रहकर पढ़ाई करता है।
रेयान की इस असाधारण उपलब्धि पर उनके उस्ताद हाफिज सूफियान खान ने गहरी प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कामयाबी से पूरा परिवार बेहद खुश है और गांव में जश्न का माहौल है।
रेयान की सफलता पर समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों ने उसे फूल-मालाओं से सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं। नूरुल हसन खान, अशफाक खान, नफीस खान, इसरार खान बेचैन, अकलीम खान और तस्लीम खान ने रेयान की प्रतिभा की सराहना की। इसके अलावा हाफिज जाकिर साहब, नूरी साहब, इमरान खान, मुर्तुजा खान और एहसान खान ने भी इस उल्लेखनीय उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए उसे आशीर्वाद दिया। मोहम्मद रेयान खान की यह सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए गर्व का विषय बन गई है।