मिर्ज़ापुर
पांच विधानसभा क्षेत्रों में अपना दल (एस) की मासिक बैठक संपन्न

मिर्जापुर। अपना दल (एस) की नगर, चुनार, मझवा, छानबे और मड़िहान विधानसभा क्षेत्रों की मासिक बैठकें गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर आयोजित की गईं। इन बैठकों में आगामी प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों की तैयारियों और संगठनात्मक मजबूती पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
नगर विधानसभा की बैठक रमईपट्टी स्थित व्यंजनम रेस्टोरेंट में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष उमाशंकर सोनी ने की। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि युवा मंच के जिलाध्यक्ष उदय पटेल, विधानसभा अभिभावक श्रीमती नमिता केसरवानी और जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत भारत के महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई और संचालन आरिफ अली मंसूरी ने किया। श्री बिंद ने कार्यकर्ताओं से शाहजहांपुर में आयोजित होने वाली डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। साथ ही महा सदस्यता अभियान की शुरुआत की जानकारी भी दी।
चुनार विधानसभा की बैठक मंशा मैरिज लॉन, रेलवे जमुई के पास आयोजित हुई, जहां मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव युवा मंच दिव्यांशु पटेल ‘दीपू पटेल’ रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा प्रभारी डॉ. नरेंद्र पटेल तथा प्रदेश सचिव पंचायत मंच सूर्यप्रकाश और पप्पू पटेल मौजूद रहे। बैठक में घर-घर सदस्यता अभियान, कार्यकर्ताओं के नाम प्लेट लगाने तथा झंडा वितरण जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।
मझवा विधानसभा की बैठक ग्राम पंचायत कोटवा में ग्राम प्रधान के मैरिज लॉन में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राजेश मौर्य ने की। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव युवा मंच अजीत सिंह पटेल और जिलाध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न जोन और सेक्टर अध्यक्षों की भागीदारी रही और संगठन को जमीनी स्तर पर सक्रिय बनाने की रणनीति पर विचार हुआ।
छानबे विधानसभा की बैठक लालगंज स्थित विधायक कार्यालय में आयोजित हुई, जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रिकी कोल और विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव शिक्षक मंच लाल बहादुर सिंह उपस्थित रहे। इस बैठक में शिक्षा और स्थानीय मुद्दों को लेकर सकारात्मक चर्चा की गई।

मड़िहान विधानसभा की बैठक ग्राम सभा महुली में विधानसभा अध्यक्ष सालिकराम पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव बौद्धिक मंच मुन्नर सिंह पटेल और विशिष्ट अतिथि किसान मंच के प्रदेश महासचिव राम समुझ पटेल रहे। बैठक में किसानों, सहकारिता और सामाजिक विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। संचालन अरुणेश कुमार पटेल ने किया।
उक्त सभी बैठकों में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संगठन की आगामी योजनाओं और सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियों का बोध कराया गया। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।