गाजीपुर
पांच अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार
20 लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब बरामद, बिहार में बेचने की फिराक में थे आरोपी
जमानिया (गाजीपुर)। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र चलाए जा रहे ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पोस्ट दिलदारनगर की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। वरीय अधिकारियों के निर्देशन में जीआरपी दिलदारनगर एवं अपराध आसूचना शाखा दानापुर के साथ संयुक्त रूप से चलाए गए सघन चेकिंग अभियान में पुलिस ने पांच अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
यह अभियान निरीक्षक प्रभारी दिलदारनगर श्री गणेश सिंह राणा के पर्यवेक्षण में गुरुवार को चलाया गया। इस दौरान ट्रेन संख्या 15657 डाउन तथा 12791 डाउन के ठहराव के समय साधारण श्रेणी के डिब्बों में जांच की गई, जिसमें कुल पांच शराब तस्कर पकड़े गए।
गिरफ्तार आरोपियों में —
1. प्रह्लाद कुमार (22 वर्ष), पिता अर्जुन राय, निवासी सैदाबाद, थाना राघोपुर, जिला वैशाली (बिहार)
2. उदय राय (50 वर्ष), पिता स्व. देवचन्द राय, निवासी राजापुल, थाना कृष्णापुरी, जिला पटना (बिहार)
3. सोनू कुमार झा (35 वर्ष), पिता गजेन्द्र भूषण झा, निवासी अम्बा, थाना तेघरा, जिला बेगूसराय (बिहार)
4. राम बाबू पासवान (45 वर्ष), पिता स्व. सहतू पासवान, निवासी मोंदीचक, थाना काको, जिला जहानाबाद (बिहार)
5. सुभाष कुमार (19 वर्ष), पिता सुरेन्द्र प्रसाद, निवासी बासडीह, थाना थरथरी, जिला नालंदा (बिहार) शामिल हैं।
पूछताछ में सभी अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के कारण वे लोग उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर ट्रेनों के माध्यम से बिहार ले जाकर दुगने मूल्य पर बेचते हैं। वे शराब को सेलोटेप से शरीर पर बांधकर चोरी-छिपे सीमा पार करते थे।
पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 20.200 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत 16,700 रुपये बताई गई है। सभी आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
