गाजीपुर
पहली बीवी को देखते ही बौखलाया पति, सिर कूंचकर की हत्या

पहली पत्नी ने छोड़ा, दूसरी भाग गई, तीसरी मर गई – अब पहली को मार डाला
गाजीपुर। जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र के मरदानपुर गांव के एक युवक ने अपनी पहली पत्नी की फावड़े से सिर कूंचकर हत्या कर दी। इस दौरान बीच-बचाव कर रही उसकी जेठानी को भी घायल कर दिया। उसे मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, शादियाबाद थानाक्षेत्र के मरदानपुर गांव के रहने वाले जय प्रकाश राम की शादी 2009 में वंदना (28 वर्ष) से हुई थी। इस दरम्यान वंदना अपने घर से करीब 150 मीटर दूर रहने वाले शैलेंद्र राम से प्यार करने लगी। 2014 में वह अपने पति और एक बेटे को छोड़कर शैलेंद्र के साथ चली गयी। दोनों शादी करने के बाद दिल्ली में ही रहने लगे। इसके बाद जय प्रकाश राम ने भी पत्नी को छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली।
लेकिन, वह अपने साथ अपने बेटे को रखता था। दूसरी शादी के कुछ समय बाद जय प्रकाश की पत्नी भी किसी युवक के साथ चली गई। इसके बाद उसने तीसरी शादी की। लेकिन, करीब तीन महीना पहले उसकी तीसरी पत्नी की माैत हो गई।
एक महीना पहले उसकी पहली पत्नी वंदना मरदानपुर स्थित अपने घर आयी। बीती शाम वह खेत में पशुओं के लिए हरा चारा (चरी) काटने जेठानी कौशल्या (45 वर्ष) के साथ घर से 350 मीटर दूर गयी थी। जय प्रकाश को जैसे ही इस बात की भनक लगी वह सीधे वहां पहुंच गया और किसी बात को लेकर वंदना से बहस करने लगा। इसी दौरान बात इतनी बिगड़ गई कि उसने फावड़े से वंदना पर वार करना शुरू कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए वह बगल के धान के खेत की तरफ भागी। जहां आरोपी ने उसके सिर को फावड़े से कूंचकर हत्या कर दी। यहां तक की बीच-बचाव करने आयी जेठानी कौशल्या पर भी वार करके उसे घायल कर दिया और वारदात के बाद आरोपी भाग गया।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे सीओ भुड़कुड़ा सुधाकर पांडेय ने कौशल्या को मेडिकल काॅलेज अस्पताल भेजा। जबकि वंदना के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होगा।