मिर्ज़ापुर
पहलगाम के निर्दोषों की हत्या पर फूटा आक्रोश, आतंकवाद को कुचलने की उठी मांग

मिर्जापुर। जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले में दो दर्जन से अधिक निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या के विरोध और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से बुधवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित राजीव गांधी पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान मोमबत्ती जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
श्रद्धांजलि सभा में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान, कांग्रेस नेता सुधाकर, शशि भूषण दुबे, कंचनीय राजधार दुबे, पीसीसी सदस्य रमेश प्रजापति उर्फ पप्पू, संतोष यादव, अशोक कुमार गुप्ता, नरेश चंद्र शर्मा, वीनू दुबे और रामकुमार समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
नेताओं ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं देश की एकता और अखंडता को चुनौती देने वाली हैं, लेकिन देशवासी एकजुट होकर ऐसे मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देंगे।