अपराध
पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोषों की मौत, तीन आतंकियों के स्केच जारी

कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को दहला दिया है। ‘मिनी स्विट्ज़रलैंड’ कहे जाने वाले बैसरन इलाके में हुई इस नृशंस घटना में 26 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।
हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तीव्रता से कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनकी पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान साह और अबू तलहा के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हमलावर छद्म वर्दी में आए थे और गोली चलाने से पहले पीड़ितों की धार्मिक पहचान पूछी गई।
जैसे ही इस हमले की खबर फैली, जम्मू समेत कई शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। ‘पाकिस्तान हाय-हाय’ और ‘पाकिस्तान पर हमला करो’ जैसे नारों से गलियां गूंज उठीं। बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे और हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी।
घटनास्थल के आसपास अब भी व्यापक तलाशी अभियान चल रहा है। सेना, सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और पैरा कमांडो की संयुक्त टीमें आतंकियों की तलाश में जुटी हैं।
यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है, जिसने एक बार फिर कश्मीर की फिजा को मातम में बदल दिया है। देश की नजर अब सरकार की रणनीति और कार्रवाई पर टिकी है।