मुम्बई
पश्चिम रेलवे पर चार अक्टूबर तक रोज 150 लोकल सेवाएं रहेंगी रद्द
मुंबई। पश्चिम रेलवे पर मालाड तक छठवीं लाइन के विस्तार का काम अपने अंतिम चरण में है। ब्लॉक के दौरान अब तक 128 घंटों का काम हो चुका है और 43 घंटों का बाकी है। रेलवे के अनुसार, 4 अक्टूबर तक रोजाना पश्चिम रेलवे पर करीब 150 लोकल सेवाएं रद्द होंगी।
एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, राम मंदिर स्टेशन से मालाड के बीच सभी चार लाइनों पर ट्रेनें 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ही चलेंगी जब तक कि काम पूरा नहीं हो जाता। इस कारण से पूरे दिन ट्रेनों के शेड्यूल पर असर पड़ेगा। हालांकि, काम की प्रगति के साथ स्पीड प्रतिबंध कम किया जाएगा।
रेलवे को अभी गोरेगांव यार्ड, मालाड और कांदिवली स्टेशन की स्टेबलिंग लाइन पर इंटरलॉकिंग का काम पूरा करना है। इसके साथ ही इन लाइनों का पांचवीं और छठी लाइन से कट और कनेक्शन किया जाएगा। सोमवार से गोरेगांव से सुबह चलने वाली चार फास्ट ट्रेनें रद्द रहेंगी।