राष्ट्रीय
पश्चिम बंगाल विधानसभा में हुई मारपीट, बीजेपी और टीएमसी विधायक भिड़े
कोलकाता| पश्चिम बंगाल में जब से विधानसभा सत्र शुरू हुआ है, तब से वहां हंगामा की लगातार खबरें सामने आ रही है। अब बात सदन के अंदर मारपीट तक पहुंच गई है। विधानसभा के अंदर बीजेपी और टीएमसी विधायकों के बीच भिड़ंत देखी गई, जिसके बाद दोनों दलों के विधायकों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। जानकारी के मुताबिक विधानसभा में बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा और टीएमसी विधायक असित मजूमदार के बीच मारपीट हुई है।
विपक्षी दल लगातार विधानसभा के अंदर कई मुद्दों को लेकर विरोध जता रहा है। ऐसे में सोमवार को सत्र के आखिर दिन बीरभूम नरसंहार का मामला गर्मा गया। बीजेपी विधायक ने टीएमसी और ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ विधानसभा के अंदर जमकर हंगामा किया। वहीं बेल में उतरकर नारेबाजी करने लगे। बीजेपी विधायकों की देख टीएमसी विधायक भी बेल में आ गए, जिसके बाद दोनों पार्टी के विधायक आपस में भिड़ गए।
बीरभूम हिंसा मामले को लेकर हंगामा
वहीं बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि विपक्ष ने कम से कम अंतिम दिन कानून-व्यवस्था पर चर्चा की मांग की, सरकार ने मना कर दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वे हमारे 8-10 विधायकों के साथ झगड़ा करने के लिए कोलकाता पुलिस कर्मियों को सिविल ड्रेस में लाए। उन्होंने आगे कहा कि अनारुल हुसैन द्वारा बनाई गई रामपुरहाट की घटना की वही स्थिति टीएमसी विधायकों और उनकी पुलिस ने अंदर देखी। हम आज इसके खिलाफ मार्च करेंगे। नियमानुसार कार्रवाई की मांग करते हुए मैं अपनी शिकायत अध्यक्ष को लिखूंगा। हमें केंद्र के हस्तक्षेप की जरूरत है।
TMC विधायकों पर धक्कामुक्की करने का आरोप
इससे पहले कथित मारपीट के बाद बीजेपी विधायक विधानसभा के बाहर आ गए और ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे। बीजेपी ने कहा कि कहा कि वे बीरभूम मामले पर चर्चा चाहते थे, जिस पर हंगामे के बाद TMC विधायकों ने धक्कामुक्की करते हुए मारपीट की। बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा ने आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी विधायकों ने उनके साथ मारपीट की और शर्ट तक फाड़ दी।
वहीं बीरभूम हिंसा को लेकर सदन में टीएमसी और भाजपा विधायकों के बीच झड़प के बाद सुवेंदु अधिकारी सहित 5 भाजपा विधायकों को अगली सूचना तक विधानसभा से निलंबित कर दिया गया गया है।