पूर्वांचल
पल्स पोलियो अभियान कल से
तीन लाख से अधिक बच्चों को पिलाया जायेगा पोलियो ड्राप
पल्स पोलियो अभियान आठ से 16 दिसम्बर तक चलेगा
मिर्जापुर। जिले में सघन पल्स पोलियो अभियान 8 से 16 दिसम्बर तक चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के लगभग तीन लाख नब्बे हजार बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान की शुरुआत शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्द्रदीपा में नवजात शिशुओं को पोलियो ड्राप पिलाकर की गई।
सीएमओ डॉ. सी.एल. वर्मा ने अभियान की शुरुआत करते हुए बताया कि इस दौरान जनपद में कुल 1862 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। पोलियो टीम छह दिनों तक घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाएगी। इसके लिए 65 ट्रांजिट और मोबाइल टीमों का गठन किया गया है, जो स्वास्थ्यकर्मी रोडवेज, रेलवे स्टेशन, ईट भट्टे, टैम्पो स्टैंड और मुख्य चौराहों पर पोलियो ड्राप पिलाएंगे।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल ओझा ने बताया कि अभियान की निगरानी के लिए 8 अपर मुख्य चिकित्साधिकारी और प्रभारी चिकित्साधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही, पोलियो ड्राप सभी 19 सामुदायिक केन्द्रों और 53 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध कराए गए हैं, जहां वरिष्ठ स्वास्थ्यकर्मी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए तैनात किए गए हैं।
इस अवसर पर सीएमओ ने पोलियो ड्राप के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को पोलियो ड्राप जरूर पिलवाएं, ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके और कोई भी बच्चा इस अभियान से वंचित न रहे।