गाजीपुर
परीक्षकों को नहीं मिला यूपी बोर्ड के मूल्यांकन पारिश्रमिक बिल का भुगतान

नंदगंज (गाजीपुर)। यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किए जाने के छह माह बाद भी परीक्षकों को पारिश्रमिक बिल का भुगतान नहीं मिला है। इससे परीक्षकों में निराशा के साथ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। खासकर वित्तविहीन विद्यालयों के परीक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उन्हें मिलने वाले एकमुश्त पारिश्रमिक धन पर वे अपनी एक कार्ययोजना बनाते हैं। लेकिन समय से भुगतान न होने पर निराशा होती है।
यूपी बोर्ड के अधिकारी और मूल्यांकन केंद्रों के प्रभारी मूल्यांकन के समय तो उत्तर पुस्तिकाओं को जल्द से जल्द जंचवाने की जल्दी में रहते हैं, लेकिन पर्याप्त मूल्यांकन हो जाने के बाद परीक्षकों को जांची गई कापियों का पारिश्रमिक बिल भुगतान करने में काफी शिथिलता बरतते हैं।
मूल्यांकन केंद्र के प्रभारी का कहना है कि पारिश्रमिक बिल बनाकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भेज दिया गया है। वहां जांच के बाद अधिकारी के हस्ताक्षर होने पर आगे की कार्रवाई होगी। यह कब तक होगी, कुछ कहा नहीं जा सकता।परीक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मूल्यांकन बिल का जल्द से जल्द भुगतान करवाने की मांग की है।