गोरखपुर
परिवार पर लोहे की रॉड से हमला, पांच लोगों पर केस दर्ज
गोरखपुर के बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र में एक परिवार पर पांच लोगों ने घात लगाकर हमला किया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है
गोपलाभार निवासी भोला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 23 अक्टूबर की शाम सात बजे उनका अपने पड़ोसी से विवाद हो गया था। इसकी सूचना देने वे बड़हलगंज कोतवाली गए थे।
कोतवाली से वापस लौटते समय रात करीब 8 बजे गोपलाभार डेरवा गांव के पास विकास, अभिषेक (पुत्रगण राम निवास), राम निवास (पुत्र वालेश्वर), आनंद (पुत्र रणजीत) और रणजीत (पुत्र वालेश्वर) ने उन्हें, उनके बेटे अमन और बेटियों अंतिमा व अंकिता को घेर लिया। हमलावरों ने लोहे की रॉड से उन पर हमला किया। अपने बच्चों को बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन्हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए।
पुलिस ने भोला की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 191(2), 193(3), 115(2), 352, 351(3), 110 और 131 के तहत मामला दर्ज कर लिया है
