गाजीपुर
परिवार परामर्श केंद्र में सुलझा विवाद, पत्नी चली पति के साथ

गाजीपुर। परिवार परामर्श केंद्र में शनिवार को पति-पत्नी के वैवाहिक विवाद से जुड़े आठ मामलों की सुनवाई की गई। इन मामलों में काउंसलरों ने पक्षों को समझाकर समाधान निकालने का प्रयास किया।
लंबे समय से विवादित चल रहे एक मामले में दोनों पक्षों को आपसी बातचीत और समझौते के माध्यम से राजी किया गया। अंततः गिले-शिकवे भुलाकर पत्नी ने खुशी-खुशी अपने पति के साथ विदाई ली।
दो अन्य मामलों में विवाद समाप्त होने पर केस फाइल बंद कर दी गई। शेष पांच मामलों में समाधान न हो पाने के कारण अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई।
इन मामलों के समाधान में काउंसलर कमरूद्दीन, उप निरीक्षक शशिधर मिश्रा, महिला मुख्य आरक्षी सुनीता गिरी, महिला आरक्षी संध्या और महिला आरक्षी रागिनी चौबे का योगदान सराहनीय रहा।
Continue Reading