वाराणसी
पद्मनाभ त्रिवेदी तीसरी बार प्रांतीय अध्यक्ष निर्वाचित, वाराणसी आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
वाराणसी। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन का 41वां महाधिवेशन एवं चुनाव 23-24 अगस्त को लखनऊ के रविंद्रालय ऑडिटोरियम एण्ड लॉन, चारबाग में सम्पन्न हुआ। जिसमें पद्मनाभ त्रिवेदी लगातार तीसरी बार प्रांतीय अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसी प्रकार अच्छेलाल पाल क्षेत्रीय अध्यक्ष, हितेन्द्र नारायण भट्टाचार्य क्षेत्रीय महामंत्री और अरुण पाठक क्षेत्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वाराणसी क्षेत्र से निर्विरोध चुने गए।

निर्वाचन उपरांत नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का प्रथम आगमन शुक्रवार को वाराणसी में हुआ। अपराह्न 12 बजे संघ भवन, लो.नि.वि. परिसर में ढोल-नगाड़ों व फूल मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। पदाधिकारियों ने इसके बाद मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता तथा खंडीय कार्यालयों में भ्रमण कर अधिशासी अभियंता एवं कर्मचारियों से शिष्टाचार भेंट की।

संघ भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष पद्मनाभ त्रिवेदी ने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली संगठन की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि लखनऊ अधिवेशन में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया है। नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि कर्मचारियों ने मुझ पर विश्वास किया है, तो मैं शतप्रतिशत उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा। उन्होंने एलान किया कि मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन अब जिले-जिले जाकर कर्मचारियों को एकजुट करने का अभियान चलाएगी। इसके तहत न्यायोचित पदोन्नति व्यवस्था, कैडर समीक्षा, पारदर्शी स्थानांतरण नीति और महिला कर्मचारियों के लिए विशेष सुविधा संगठन की अगली लड़ाई होगी।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जिला मंत्री शैलेश व राकेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष संजय तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार कुशवाहा, उपाध्यक्ष शिव शंकर यादव, संगठन मंत्री शैलेश व बेबी कुमारी, संयुक्त मंत्री आनंद प्रकाश पाठक, वित्त मंत्री सुनील कुमार सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।
