वाराणसी
पत्रकार पुरम कॉलोनी मे महापौर ने रखी नये नलकूप की आधारशिला

वाराणसी। गिलट बाजार शिवपुर स्थित पत्रकार पुरम कॉलोनी, गेट नंबर ए 1 स्थित पार्क में शुक्रवार को महापौर अशोक तिवारी ने 10 हॉर्स पावर के नलकूप का शिलान्यास किया। बताते चले की लगभग आठ माह से पुराना नलकूप खराब पड़ा था जिसके चलते कॉलोनी वासियों को पेयजल के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। लगभग 30 लाख रुपए की लागत से इस नलकूप को 20 अप्रैल तक शुरू करने का निर्देश महापौर ने दिया।

इस अवसर पर पत्रकारपुरम विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सिंह , सर्वश्री सुभाष चन्द्र सिंह, पूर्व महामंत्री पुरुषोत्तम चतुर्वेदी, डॉ अरविंद सिंह , गिरीश दुबे , विनोद सिंह ,संजय प्रसाद सिंह,रमेश राय , जगधारी, केडी एन राय, सुशील सिंह , स्थानीय पार्षद दिनेश यादव एवं तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
Continue Reading