वाराणसी
पत्रकार पुरम कॉलोनी की सुरक्षा में गार्ड तैनात
दो शिफ्ट में 24 घंटे तैनात रहेंगे बावर्दी गार्ड
वाराणसी। गिलट बाजार स्थित पत्रकार पुरम कॉलोनी की सुरक्षा में एक बड़ा कदम शुक्रवार को कॉलोनीवासियों ने उठाया। गेट नंबर एक पर गार्ड की तैनाती की गयी। 24 घंटे बावर्दी गार्ड ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। पत्रकार पुरम विकास समिति के बैनर तले नारियल फोड़ कर सुरक्षा गार्ड रूम का उद्घाटन हुआ।
पत्रकार पुरम कॉलोनी के गेट नंबर एक ब्लॉक में सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड के तैनाती की बात काफी दिनों से चल रही थी। गार्ड की तैनाती न होने से गेट नंबर एक पर बाहरी वाहनों का कब्जा सा हो गया था। यहां गदंगी का आलम था, लेकिन शुक्रवार को यहां का उस समय नजारा बदला-बदला सा नजर आया, जब गार्ड ने अपना दायित्व संभाल लिया। बड़े गेट को बंद कर दिया, जबकि छोटे गेट से दोपहिया वाहनों का आवागमन होने लगा। चार पहिया वाहनों को कॉलोनी में प्रवेश तभी दिया जा रहा है कि वाहन स्वामी या तो कॉलोनी के निवासी है या फिर कॉलोनी में रहने वाले किसी के यहां जा रहे हैं।
पत्रकार पुरम विकास समिति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. राजकुमार सिंह, अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव व उपाध्यक्ष शिवप्रकाश सिंह एडवोकेट ने नारियल फोड़ कर सुरक्षा गार्ड रूम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सर्वश्री सुभाष चन्द्र सिंह, पूर्व महामंत्री पुरुषोत्तम चतुर्वेदी, केडीएन राय, रमेश राय, कोषाध्यक्ष विनोद सिंह, सचिव रामदयाल, जगधारी, अजय राय, दशरथ सिंह, संजय सिंह, प्रदीप सिंह, अवधेश सिंह, अवनीश उपाध्याय, डॉ. प्रभात, वरुण सिंह, कपिलदेव सिंह आदि उपस्थित थे।