अपराध
पत्रकार की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में घायल
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में गुरूवार रात को सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थानीय पत्रकार लक्ष्मी नारायण सिंह (50) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना रात 10:30 बजे हुई। पुलिस के अनुसार, मृतक पत्रकार कई वर्षों से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े थे और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह के भतीजे थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी और पत्रकार के बीच 22 अक्टूबर को किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। आरोपी ने उसी दिन मछली बाजार से चाकू खरीदा और मौके का फायदा उठाकर हत्या को अंजाम दिया। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने शहर में छानबीन शुरू की और दो घंटे के भीतर आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी विशाल के दोनों पैरों में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस एक अन्य आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है और दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
