Connect with us

बलिया

पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Published

on

बेल्थरा रोड (बलिया)। प्रदेश भर में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और सोशल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को पुलिस, प्रशासन और माफियाओं द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति की तहसील इकाई ने एकजुट होकर आवाज़ उठाई। मंडल अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी अखिलेश यादव के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया गया।

साथ ही, पत्रकारों के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमों को तत्काल वापस लेने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से शब्बीर अहमद, घनश्याम शर्मा, ए. समद, मोईन अंजुम, खालिद नफीस, अनमोल यादव, ओ.पी. सिंह, निलेश दीपू, अभय मिश्रा, धनंजय शर्मा, अमित यादव, संजय सिंह, उमेश बाबा, अशोक जायसवाल, वागीश पाण्डेय, मोहम्मद सुफियान, मोहम्मद आमिर सहित कई पत्रकार शामिल रहे।

इस दौरान अधिवक्ता संघ बेल्थरा रोड से अध्यक्ष शौकत अली, मंत्री दिनेश राजभर, उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव, मुनेश चंद्र वर्मा, वीरेंद्र बहादुर, आशुतोष, अतुल कुमार, शैलेंद्र सिंह, हरेंद्र राजभर, देवेंद्र गुप्ता, दानिश, राशिद कमाल पाशा, अब्दुल रहमान, संजय यादव सहित अनेक अधिवक्ताओं ने भी पत्रकारों का समर्थन किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa