वाराणसी
पत्नी ने प्रेमी कांस्टेबल के साथ मिलकर की पति-सास की पिटाई

कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र में पत्नी और उसके प्रेमी कांस्टेबल द्वारा पति और सास के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित विवेक कुमार की तहरीर पर कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, जौनपुर के रामपुर निवासी विवेक कुमार की शादी चोलापुर निवासी ज्योति पटेल से हुई थी। विवेक का आरोप है कि विवाह के बाद से ही पत्नी का व्यवहार सही नहीं था और उसे वाराणसी पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल से उसके अवैध संबंधों की जानकारी मिली। इसी को लेकर उनका वाद न्यायालय में विचाराधीन है।
पीड़ित विवेक ने बताया कि 11 मई 2025 को शाम करीब सात बजे वह अपनी मां और भाई के साथ शिवपुर स्थित विशाल मेगा मार्ट गया था। वहां उसकी पत्नी ज्योति अपने कांस्टेबल प्रेमी के साथ खरीदारी कर रही थी। पत्नी ने उसकी मां को देखकर भद्दे कमेंट करने शुरू कर दिए। विरोध करने पर कांस्टेबल प्रेमी ने विवेक, उसकी मां और भाई को धमकाया और मारपीट की।
विवेक का आरोप है कि घटना के बाद जब वह शिवपुर थाने पहुंचा तो कांस्टेबल के दबाव में पुलिस ने उसकी FIR दर्ज नहीं की। बाद में पत्नी ने ही उसपर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। विवेक ने न्यायालय की शरण ली, जिसके आदेश पर शिवपुर पुलिस ने बीएनएस की धारा 115 (2) और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी शिवपुर जगदीश कुशवाहा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड और विशाल मेगा मार्ट का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।