वाराणसी
पत्नी ने पति को दिया नया जीवन
वाराणसी। आईएमएस बीएचयू के ट्रांसप्लांट क्लीनिक में गुरुवार को एक और सफल किडनी ट्रांसप्लांट किया गया। एक महिला ने अपने पति की जान बचाने के लिए अपनी एक किडनी दान की। पांच घंटे से अधिक समय तक चली इस जटिल सर्जरी के बाद अब दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।
6 महीने बाद मिली स्वीकृति
करीब छह माह पहले मरीज को बीएचयू लाया गया था, जहां यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी विभाग की संयुक्त टीम ने पूरी जांच की। निदेशक प्रो. एसएन संखवार के निर्देशन में प्रो. समीर त्रिवेदी (यूरोलॉजी) और प्रो. शिवेंद्र सिंह (नेफ्रोलॉजी) की टीम ने ट्रांसप्लांट की अनुमति दी। नियमानुसार ब्लड ग्रुप मैचिंग और अन्य जरूरी जांचों के बाद पत्नी ने अपनी बायीं किडनी देने का निर्णय लिया।
गुरुवार को साढ़े पांच घंटे तक चली सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने ट्रांसप्लांट को सफलतापूर्वक पूरा किया। टीम में यूरोलॉजी विभाग के डॉ. उज्जवल, एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. शॉक्य समेत अन्य रेजिडेंट डॉक्टरों ने भी सहयोग किया।
बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने कहा कि पहले मरीजों को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अन्य शहरों में जाना पड़ता था, लेकिन अब बीएचयू में ही आधुनिक ट्रांसप्लांट क्लीनिक के चलते मरीजों को समय पर बेहतर इलाज मिल रहा है।