वाराणसी
पत्नी को मायके छोड़ने आये दामाद को ससुराल वालों ने पेड़ में बांधकर पीटा
वाराणसी। बड़ागाँव थाना क्षेत्र के ईटहाँ गाँव में अपनी पत्नी को मायके छोड़ने आये पति को उसके ससुराल वालों ने पेड़ में बांधकर पिटाई कर दी।
घटना के बाबत सोनभद्र के रेनूकूट निवासी आफताब आलम ने पुलिस को बताया कि, “बीते शनिवार को रात लगभग नौ बजे मैं अपने भाई आरिफ के साथ अपने पत्नी शहनाज को लेकर बड़ागाँव थाना क्षेत्र के ईटहाँ स्थित अपने ससुराल छोड़ने आया था। हमलोग जैसे ही ईटहाँ पहुँचे हमलोगों को देखते ही इजहार, इस्माइल, आमीन, सलमान तथा 6 अन्य लोगों ने मिलकर हम दोनों भाईयों को गाली गलौज देते हुए पकड़ कर घसीटते हुए ले जाकर पेड़ में बाँध दिया और हमदोनों को बुरी तरह मारा पीटा”।
इस घटनाक्रम की जानकारी गाँव के ही किसी व्यक्ति ने फोन कर पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह दोनों भाईयो की जान बचाई। बड़ागाँव पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जाँच कर रही है।
